नमस्कार हिन्दी चिट्ठाजगत के सभी लोगों को।
प्रियास भट्ट, कक्षा दसवीं में पढ़ता हूँ। मामा ई-पण्डित ने धक्के से ब्लॉग खुलवा दिया है। शायद मेरे को भी ब्लॉगर बनाने का षडयंत्र रच रहे हैं।
अभी हिन्दी बड़ी मुश्किल से टाइप हो रही है। आज के लिए इतना ही।
स्वागत है हिन्दी चिट्ठाजगत में प्रियास, आशा है लिखना जारी रखोगे। बाकी कोई मदद चाहिए तो हम हैं ना।
ReplyDelete